9 माह में मध्यप्रदेश के हाल 2003 जैसे ,रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने एडीएम से मांगी मछली पालने की अनुमति

रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने एडीएम से मांगी मछली पालने की अनुमतिबदहाल सड़क और उन पर गड्ढों से परेशान जनता ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर वीरेंद्र रघुवंशी को.......


बदहाल सड़क और उन पर गड्ढों से परेशान जनता ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर वीरेंद्र रघुवंशी को सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने सड़क पर हो चुके तालाब नुमा गड्ढों पर व्यंग करते हुए इनमें मछली पालन की अनुमति मांगी। ताकि कुछ बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सड़कों की बदहाली को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी पल्ला झाड़ रहे है। जनता परेशान हो रही है। ज्ञापन में शहर की सफाई व्यवस्था, बिजली सप्लाई व्यवस्था, पानी व तालाबों को साफ करने की मांग भी प्रमुखता के साथ की गई।


बता दें कि सोशल मीडिया पर समाजसेवी शैलेन्द्र मुड़िया ने मंगलवार को शहर की समस्याओं को लेकर आमजन की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का आव्हान किया था। उनके आव्हान पर लगभग 25 लोग मंगलवार को कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौपने के लिए पहुंचे। लोगों ने पहले पीडब्ल्यूडी,नपा, बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।


सड़क पर जानलेवा गड्‌ढे, जगह-जगह फैली गंदगी आैर अघोषित बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन


ज्ञापन में आमजन से उल्लेख किया कि वर्तमान में शहर के हर गली मोहल्ले में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है। नपा ध्यान नहीं दे रही। अघोषित रूप से बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं। जनता को नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। सड़कों का हाल यह है कि गड्‌ढे जानलेवा साबित हो रहे है। विभिन्न सामाजिक संगठन पूर्व में ज्ञापन सौंप चुके। गड्‌ढा पूजन भी कर चुके। बावजूद इसके सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। बल्कि नपा व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपनी सड़क होने से पल्ला झाड़ते रहे। अगर सड़क किसी विभाग की नहीं है तो क्या लावारिस है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आमजन बाजार बंद, चक्का जाम जैसे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। एडीएम श्री रघुवंशी ने लोगों को 20 दिन में सड़कों की हालत सुधारने की आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मैथलीशरण द्विवेदी, समीर श्रीवास्तव, शैवाल पाठक, नयन गोस्वामी, माधव गोस्वामी, डॉ. राजू त्यागी, राधिकेश नगार्च, मोहित तिवारी, राहुल अग्रवाल, राजीव शर्मा,विनय त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे।