----------------------------------
कार्यालय भवन के लिए नगरपालिका को प्राप्त हुई 2 एकड़ निःशुल्क भूमि
----------------------------------
4 करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भवन
----------------------------------
नगरपालिका अध्यक्ष के आग्रह पर शासन द्वारा 2 एकड़ भूमि नगरपालिका के नवीन कार्यालय भवन के लिए आवंटित की गई थी, किंतु तत्कालीन राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि लीज रेंट पर उपलब्ध करवाई गई थी, उक्त लीज रेंट की प्रीमियम राशि लगभग 1 करोड़ रूपये हो रही थी जिसे देखते हुए सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण नगरपालिका को अपने कार्यालय भवन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 11 जुलाई 2019 को नपाध्यक्ष ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव सुधीरंजन मोहंती से मंत्रालय कक्ष में भेंटकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था और उक्त भूमि को निःशुल्क नपा आष्टा को प्रदान करने का अनुरोध किया था। उनके आदेश पर प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा खसरा नंबर 117 रकबा 5.143 हेक्टेयर में से 0.802 हेक्टेयर भूमि लगभग 2 एकड़ भूमि को कार्यालय भवन के लिए नगरपालिका आष्टा को निःशुल्क आवंटित कर दी गई है, जिसके बाद नगरपालिका को अपना स्वयं का कार्यालय भवन बनाने के लिए रास्ता आसान हो गया है।
इस आशय की जानकारी नपाध्यक्ष द्वारा देते हुए संपूर्ण परिषद की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव सुधीरंजन मोहंती, प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी एवं कलेक्टर अजय गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। नपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कार्यालय भवन दरगाह के सामने स्थित जीनिंग फैक्ट्री की जमीन में निर्मित किया जाएगा जो कि नगरपालिका द्वारा निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल प्रोजेक्ट के समीप ही बनेगा।
उक्त कार्यालय भवन दो मंजिला होगा जिसमें राजस्व शाखा, लोक निर्माण शाखा, लेखा शाखा, भंडार शाखा, स्वास्थ्य शाखा, बिजली विभाग, जलशाखा, फायर सेक्शन, स्थापना शाखा, योजना शाखा के लिए अलग-अलग व्यवस्थित कक्षों का निर्माण होगा। वहीं अध्यक्ष, सीएमओ के साथ ही उपाध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष का भी अपना एक अलग कक्ष होगा। चूंकि भविष्य में नगर में 24 वार्ड से जनप्रतिनिधि चुनकर आने है ऐसे में 24 पार्षदों के लिए भी पृथक से व्यवस्थाएं की जाएगी। नागरिकगणों को असुविधा न हो इसके लिए कार्यालय भवन में ही विशाल प्रतिक्षा कक्ष का भी निर्माण होगा। भवन में रिसेप्शन एरिया के अलावा इंजीनियर, असीसटेंट इंजीनियर आदि के लिए भी अलग कक्ष होंगे।
प्रथम माले पर तकनीकी अमला - वहीं प्रथम मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी। प्रथम मंजिल पर आॅडिट सेक्शन के साथ ही विशाल एवं सुसज्जित परिषद हाल का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं पीआईसी बैठक के लिए अलग कक्ष का निर्माण होगा, साथ ही योजना को समझने के लिए या अन्य तकनीकी जानकारियों को प्राप्त व प्रदान करने के लिए काॅन्फ्रेंस हाॅल की भी सुविधा रहेगी। इसी माले पर तकनीकी विभाग, जलशाखा, लेखा शाखा एवं स्थापना शाखा मौजूद रहेंगे जो बिना व्यवधान के अपना कार्य आसानी से कर सकेंगे।
नागरिकगणों के लिए विशेष सुविधा - जनप्रतिनिधियों का सीधा जुड़ाव जनता से रहे और वह अपनी समस्या बिना हिचकिचाहट से अध्यक्ष, पार्षदगण व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बता सकंे इसके लिए कार्यालय भवन में प्रवेश द्वार के दोनों ओर उपरोक्त जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण के कक्ष मौजूद रहेंगे। कार्यालय भवन में नामांतरण, समग्र आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं संपत्ति कर आदि जमा कराने आने वाले लोगों के लिए भी अलग ही व्यवस्था रहेगी जिससे आमजन को असुविधा न हो। नागरिकों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर शाखा, एनयूएमएल शाखा, पेंशन शाखा के साथ ही स्वच्छता से जुड़े महकमे के साथ ही आवक-जावक के लिए भी पृथक व्यवस्था की गई है। सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकें इसके लिए जल शुद्धिकरण यंत्र भी मौजूद रहेगा।
सौरऊर्जा से संचालित होगा कार्यालय भवन - 2 एकड़ के इस विशाल क्षैत्रफल में 4 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस विशालकाय भवन में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए भवन के ठीक सामने 2 विशाल पार्को का भी निर्माण होगा। उक्त पार्क में कार्यालय भवन से निकलने वाले पानी से ही सिंचित किया जाएगा। परिसर में बूंद-बूंद पानी सहजने के लिए वाॅटर हाॅर्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद रहेगा। इसी के साथ कार्यालय भवन से निकलने वाला कचरा और पार्क से निकलने वाले कचरे से परिसर में ही खाद का निर्माण होगा जिसका उपयोग दोनों पार्को में होता रहेगा। गंभीर पेयजल के संकट में 20 दिन तक भी अगर पानी प्राप्त नही हुआ तो कार्यालय भवन को 20 दिन तक पानी की पूर्ति होती रहेगी इस हेतु एक अलग से ही टेंक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही संपूर्ण परिसर सौरऊर्जा से संचालित होगा जिसकी वजह से बिजली का खर्च न के बराबर रहेगा। कार्यालय भवन में ज्यादा बिजली खर्च न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है और बिल्डिंग इस तरह से बनाई जाएगी कि उसमें चारों ओर से दिन में रोशनी रहे।
24 घंटे नपा भवन रहेगा कैमरों व सुरक्षाकर्मी की नजरों में - आमजन के लिए जहां पृथक से पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, वहीं अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था रहेगी, अध्यक्ष, सीएमओ के साथ ही विशेष आगंतुक के लिए पृथक से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस विशाल परिसर में आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। आगजनी की घटना से भवन सुरक्षित रहे इस हेतु फायर अलार्म सिस्टम भी नपा भवन में लगाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर ऊंची दीवारों का भी निर्माण किया जाएगा और 24 घंटे सिक्युरिटी गार्ड भी मौजूद रहेगा, जिसकी सुरक्षा चैकी भी कार्यालय भवन परिसर में मौजूद रहेगी। समूचे भवन, गलियारे और परिसर में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
नपाध्यक्ष ने बताया कि नगर के बढ़ते क्षैत्रफल व केन्द्र तथा राज्य शासन की लगभग सभी योजनाओं के क्रियान्वयन एजेंसी स्थानीय निकाय होने की वजह से नगरपालिका का कार्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान में भवन नवीन बसस्टैंड पर संचालित हो रहा है जहां पर वाहनों की आवाजाही रहती है। ध्वनि प्रदूषण के कारण कामकाज में भारी परेशानी आती है, इंदौर-भोपाल राजमार्ग होने की वजह से और नागरिकगणों और आगंतुकों के लिए पार्किंग नही होने की वजह से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। भंडारगृह के लिए भी अत्यंत अल्प स्थान है और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त स्थान नही है, ऐसे में नपा का कार्यालय भवन नागरिकों के लिए तहसील का एक व्यवस्थित व सर्वसुविधायुक्त भवन होगा।
आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार के अनुसार .....