मध्यप्रदेश में भारी बाढ़ आपदा हेतु पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
आज मंदसौर जिले की सभी तहसीलों में बाढ़ राहत सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है जिसमें बिस्किट, चावल, आटा, दाल, आलू भुजिया नवरत्न मिक्सर और दवाइयां वितरित की जा रही है।
परम पूज्य स्वामी जी महाराज श्रद्धेय आचार्य श्री जी के आशीर्वाद से और परम आदरणीय मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य जी के मार्गदर्शन में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
आज ही नहीं पूर्व में भी पतंजलि ने जैसा कहा 100% सेवा के क्षेत्र में कार्य करना, वह मध्यप्रदेश में चरितार्थ होते हुए देख सकते हैं।
इस कार्य में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई राजेंद्र जी आर्य, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई प्रेमा राम पूनिया जी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाई राजू बाहेती जी, भाई विक्रम डूडी जी राज्य कार्यालय प्रभारी भाई महेंद्र तिवारी जी भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मंदसौर भाई महेश कुमावत जी योग प्रचारक भाई बालचंद आर्य जी, दुर्गा शंकर जी पाटीदार और नीमच, रतलाम, धार, भोपाल आदि कई जिलों के कार्यकर्ता इस सेवा कार्य हेतु बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में पँहुच कर सेवा दे रहे है।