वर्तिका सिंह ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए थे कि श्री राम जन्मभूमि दर्शन करने के बाद एक शख्स के कहने पर वह इकबाल अंसारी से मिलने पहुंची थी. लेकिन अंसारी ने कहा कि वहां पर राम मंदिर कभी नहीं बनेगा. साथ ही उन्होंने राम मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द भी कहे।
बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. यह आदेश अदालत ने निशानेबाज वर्तिका सिंह की तरफ से दायर अर्जी पर दिया है. अदालत ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और 3 दिन में जांच रिपोर्ट भी पेश करने का आदेश दिया है।
निशानेबाज वर्तिका सिंह ने याचिका दायर करके इकबाल अंसारी पर देशद्रोह और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. आरोपों के मुताबिक 3 सितंबर को वर्तिका सिंह राम मंदिर मुद्दे पर इकबाल अंसारी से बात करने उनके घर गई थी. इस दौरान इकबाल अंसारी ने वर्तिका पर हाथापाई करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसकी अभी जांच चल रही है।
फिर वर्तिका सिंह ने आरोप लगाया कि इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे।
वर्तिका सिंह ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए थे और उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जन्मभूमि दर्शन करने के बाद एक शख्स के कहने पर वह इकबाल अंसारी से मिलने पहुंची थीं. लेकिन इकबाल अंसारी ने कहा कि वहां पर राम मंदिर कभी नहीं बनेगा. राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर इकबाल अंसारी ने काफी बुरा भला कहा. जिसके आधार पर शिकायत की गई है और अब मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है।