बहकावे में मत आये। अपनी बुद्धि लगाए। पाकिस्तान के षड़यंत्र को समझे ।

बहकावे में मत आये। अपनी बुद्धि लगाए।


अमरीका के ह्यूस्टन में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यक्रम होउडी मोदी होने जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भाग लेने की सम्भवना भी है। अमरीका में रहने वाले भारतवंशी मोदी जी के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस मध्य हमें सुचना मिली कि कुछ संगठन मोदी जी की यात्रा का विरोध कर रहे हैं। इन संगठनों में 16 मस्जिदों के साथ साथ एक गुरुद्वारा भी शामिल हैं। 


मस्जिद अबू बक्र,मरयम इस्लामिक सेंटर,मस्जिद अत-तक्वा, मस्जिद हमज़ा (मिशन बेंड इस्लामिक सेंटर),बीयर क्रीक इस्लामिक सेंटर/ मस्जिद अल-मुस्तफा
वुडलैंड्स मस्जिद,इस्लामिक सेंटर ऑफ बेटाउन,एमएएस कैटी सेंटर,मदरसा इस्लामिया,अल-नूर सोसायटी ऑफ ह्यूस्टन,इस्लामिक एजुकेशन सेंटर,
पियरलैंड इस्लामिक सेंटर,मस्जिद अल सलाम, मिशकाह सेंटर,सिप्रस मस्जिद ,बिलाल मस्जिद नॉर्थ और सिख नेशनल सेंटर। 


मस्जिदों का तो समझ आता हैं। उनके समर्थक पाकिस्तानी मुसलमान है। जिन्हें अपनी कश्मीर नीति के कारण मोदी जी ने ऐसा झटका दिया है कि उनके गज़वा-ए-हिन्द का एजेंडा धरा का धरा रह गया। इसलिए वे तो विरोध ही करेंगे। पर एक सिख गुरुद्वारा द्वारा मोदी जी का विरोध समझ से बाहर हैं। विरोध करने वाले सिख भाई नीचे दी गई कुछ घटनाओं को पढ़ ले- 


-अफगानिस्तान के जलालाबाद में आत्मघाती हमले में 13 सिख मारे गए।
- पेशावर में सिख कार्यकर्ता चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या।
- पाकिस्तान में तालिबान द्वारा जसपाल सिंह की सर काट कर हत्या
-पाकिस्तान के फाटा इलाके में सिखों को जज़िया देने के लिए मजबूर किया गया।
-नार्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस में सिखों की दुकानें लूट ली गई। उन्हें भागकर पेशावर आना पड़ा।
-हाफ़िज़ सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरु नानक की निंदा की गई।
-अफगानिस्तान में कोई सिख अगर मर जाता है तो उसकी शव यात्रा पर स्थानीय लोग पत्थर फैंकते है।
-लेसिस्टर, ब्रिटेन में 40-50 सिखों ने मुग़ल दरबार रेस्तरा में घुसकर एक 15 साल की सिख लड़की की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले मुस्लिम गैंग से मारपीट की।
-त्राल कश्मीर में अल्पसंख्यक सिख लड़की को कुरान पढ़ने और नमाज़ ऐडा करने बाधित किया गया। कोई सुनवाई नहीं। 
-पाकिस्तान से स्थानीय सिख विधायक बलदेव कुमार सिंह भागकर भारत आ जाते हैं। उनका बयान है कि पाकिस्तान में हिन्दू और सिख कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। 
-लाहौर के सिख ग्रन्थि की लड़की को अगवा कर जबरन इस्लाम काबुल करवा एक मुस्लमान से उसका निकाह कर दिया गया  अभी तक लड़की वापिस नहीं आयी हैं। 


इस गुरुद्वारा ने कभी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कश्मीर आदि में सिखों पर हो रहे अत्याचार के लिए विरोध प्रदर्शन नहीं किया होगा। जबकि मोदी जी जो देश के विकास की बात कर रहे हैं। उनका अनावश्यक विरोध इनके दिमागी खोखलेपन को दर्शाता हैं। इनके इस कुकृत्य का मूल कारण है पाकिस्तान की ISI द्वारा कुछ सिखों को खरीद लिया गया हैं। जो अलगाववादी एजेंडा चला कर निष्पक्ष सिखों को भ्रमित कर रहे हैं। इन्हें न अपने गुरुओं के बलिदानी इतिहास से कुछ सीखा है। न इन्होने 1947 से कुछ सीखा हैं।  न वर्तमान से कुछ सीख ले रहे हैं। सभी सिख भाई पाकिस्तानी मुसलमानों के इस एजेंडा से सावधान रहे। 


इसलिए 


बहकावे में मत आये। अपनी बुद्धि लगाए। 


#HowdyModi