दिग्विजय सिंह के लिए बंद हों मंदिरों के दरवाजे, भोपाल शहर में लगे ऐसे पोस्टर
भोपाल:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयान के कारण फिर से विवादों में आ गए हैं. उन्होंने दुराचार के मामलों में भगवा धारियों के लिप्त होने पर सवाल उठाया, तो हिंदू समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी भोपाल के अंदर रात के अंधेरे में दिग्विजय सिंह के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर, साईं मंदिर सहित कई मंदिरों के बाहर अज्ञात लोगों के द्वारा यह पोस्टर चस्पा किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के थाने में शिकायत, जानें क्या है मामला
इन पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मंदिरों के दरवाजे बंद होने का संदेश दिया गया है. इसमें निवेदक हिंदू समाज लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किसने लगाए हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. वहीं पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है और जहां जहां यह पोस्टर लगाए गए हैं, वहां से इन्हें निकालने का भी काम शुरू किया गया है. क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल राजनेता से जुड़ा हुआ है.
उधर, भारतीय जनता पार्टी भी दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता को हिंदू और भगवा विरोधी करार दिया ।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं, जो जब तक मीडिया में कुछ उल्टा-सीधा बयान न दें तो उनका दिन नहीं कटता है।
यह वही लोग हैं, जिन्होंने कांग्रेस को 400 से 52 पर ला दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'भगवा और हिंदुओं का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है. किसी भी कर्म का किसी भी रंग से कोई संबंध नहीं होता है. भगवा के सानिध्य में खड़े होकर भगवा को बदनाम करना निर्लज्जता की निशानी है।
इसी मानसिकता के चलते लोकसभा में भी दिग्विजय सिंह की पराजय हुई. इनकी मानसिक ग्रन्थि ही खराब है। प्रभु इन्हें माफ नही करेगा ।