कंकाली मां के मंदिर के नज़दीक ही बूचड़खाना खोलने की अनुमति प्रदेश सरकार ने दी लेकिन जनता में भारी आक्रोश है और ग्राम आदमपुर छावनी में महिलाओंने बूचड़खाने का काम रुकवाया ग्रामीणों में भारी गुस्सा कहां गए राजनीति के ठेकेदारों जनता से वादा किया था तुमने आदमपुर छावनी बूचड़खाना नहीं खुलेगा फिर क्यों ग्रामीणों पर और हिन्दुओं के आस्था के केंद्रों को ही निशाना बना रही है सरकार ।हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है ,जागो कुंभकरण की नींद में सोने वाले हिन्दुओं जागो मां कंकाली के मंदिर को बचा लो प्रदेश का सबसे बड़ा बूचड़खाना आदमपुर छावनी में खुलने जा रहा है महिलाओं ने अपने पुरुषार्थ दिखाया और काम रुकवाया।
कमलनाथ सरकार हिन्दू धार्मिक स्थलों पर गोशाला तो खोल नही पाई लेकिन बूचड़खाने खोल रही है