मध्यप्रदेश कांग्रेस ने की एक नए प्रदेश कि खोज लेकिन वो भारत के नक्से में नही ।

कांग्रेस की बैठक में बैकड्रॉप/बैनर में अपने प्रदेश का नाम भी नहीं लिख पाए। जहां कांग्रेस वहां गड़बड़ घोटाला। क्या पीसीसी में कोई धणी धोरी नहीं है जो यह देख सकें कि उसकी बैठक की ही बैकड्राप पर क्या लिखा जा रहा है अत्यंत शर्मनाक है कि हमारे प्रदेश का नाम भी यह ठीक से नहीं लिख सकते


फिर यह कैसे प्रदेश का कार्य करते होंगे आप अनुमान लगा सकते है शायद इस पार्टी में 1 पप्पू नही सारे के सारे राहुल गांधी के पदचिन्हों पर चलते है ।इनके बुद्धि विकास का प्रमाण है की आपकी जिस प्रदेश में सरकार है उसका नाम लिखने और उसको सही प्रिंट भी नही कर सकते है । यही है कमलनाथ सरकार जिसमे हर वो कार्य सम्भव है जो कोई नही करता है वह कांग्रेस करती है ,उसके नेता कर देते है ।