पाकिस्तान भले ही कश्मीर मसले पर भारत को युद्ध की धमकी दे रहा हो, मगर उसके अपने ही घर के हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तानी संसद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और विपक्ष के नेता काफी बुरी तरह से आपस में झगड़ रहे हैं। सिर्फ झगड़ नहीं रहे हैं, बल्कि एक दूसरे के ऊपर लात-जूतों की भी बारिश कर रहे हैं। बात अगर इतने से खत्म हो जाती तो बात, मगर यहां तो इमरान खान को भी चोर बताया गया।
दरअसल, पाकिस्तानी संसद में संयुक्त सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जमकर हाथा-पाई हुई। इस लड़ाई का लाइव प्रसारण न्यूज चैनल पर भी दिखाया गया। जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे इमरान खान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। संसद में नारे लगाए जा रहे हैं- गली-गली में शोर है, इमरान पार्टी चोर है।